1. अमीबा में किस प्रकार का पाचन होता है ?
2. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया कहाँ होती है ?
उतर – प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया हरित लावकों में होती है l
3. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ?
उतर – नेफ्रौन l
4. कोशिका में ‘पवार हाउस’ किसे कहते हैं ?
उतर – माईटोकान्डिया l
5. मछली किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ?
उतर – गिल-छिद्र l
6. पौधों में जल परिवहन किस उतक द्वारा होता है ?
उतर – जाइलम l
7. तिलचट्टा का श्वसन अंग क्या है ?
उतर – श्वसन छिद्र ( ट्रैकिया )
8. मानव ह्रदय में कितने कोष्टक होते हैं ?
उतर – चार कोष्टक l
9. कीटो का प्रमुख श्वसन अंग क्या है ?
उतर – ट्रेकिया l
10. रक्त क्या है ?
उतर – उत्तक l
11. मछली का श्वसन अंग क्या है ?
उतर – गिल्स l
12. पौधों में टैनिन नामक पदार्थ कहाँ संचित रहता है ?
उतर – स्केल l
13. जिव मंडल में उर्जा का प्रमुख स्त्रोत क्या है ?
उतर – सूर्य l
१४. अमीबा का मुख्य पाचन अंग क्या है ?
उतर – संकुचनशील धनियाँ l
15. मनुष्य में वृक कौन-सा कार्य करता है ?
उतर – उत्सर्जी l
16. अम्लीय माध्यम में प्रोटीन पाचक एन्जाइम कौन है ?
उतर – पेप्सीनोजेन l
17. ‘रक्त’ किस तरह का उतक है ?
उतर – तरल संयोजी उतक l
18. अमीबा का पाचन कैसे होता है ?
उतर – रसधानी से l
19. वृक किस तंत्र का एक भाग है ?
उतर – उत्सर्जन l
20. रुधिर लाल क्यों होता है ?
उतर – हीमोग्लोबिन के कारण l
21. श्वसन का मध्यवर्ती पदार्थ क्या है ?
उतर – ग्लूकोज l
22. रक्त के जमने का क्या कारण है ?
उतर – प्लेत्लैट्स l
23. किण्वन किस प्रकार का श्वसन है ?
उतर – अनौक्सी श्वसन l
24. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ?
उतर – उश्मक्षेपी अभिक्रिया l
25. पौधें हरे क्यों होते हैं ?
उतर – क्लोरोफिल के कारण l
26. यकृत से कौन सा रक्त निकलता है ?
उतर – पित रस l
27. कोलीफार्म जीवाणु मुख्यत: कहाँ पाये जाते हैं ?
उतर- आंत में l
28 तंत्रिका-तंत्र को कौन सी गैस प्रभावित करती है ?
उतर – कार्बन-मोनोक्साइड (CO) l
29. वासा का पाचन शारीर के किस अंग में होता है ?
उतर – क्षुद्रांत l
३०. दो बाह्र परजीवियों के नाम लिखिए l
उतर – (i) खटमल (ii) जूं l
31. लार में कौन सा एन्जाइम विधमान होता है ?
उतर – लार एमिलेस l
32. सजीव स्वसन में किस गैस को छोड़ता है ?
उतर – कार्बन-डाईऔक्साइड गैस l
३३. श्वसन क्या है ?
उतर – शारीर के बहार के आक्सीजन को ग्रहण करना तथा कोशिकीय
आवश्यकता के अनुसार खाध स्रोत के विघटन में उसका उपयोग श्वसन कहलाता है l
34. पोषण क्या है ?
उतर – उर्जा से स्रोत को भोजन के रूप में शारीर के अन्दर
लेने के प्रक्रम को पोषण कहते हैं l
35 जईलम किसे कहते हैं ?
उतर – जईलम मोटी दिवार वाले वे मृत ऊतक हैं जो पानी और
खनिजों को जड़ से पौधों को अन्य भागों तक पहुचाते हैं l
36. ATP क्या है ?
उतर – ATP या एडिनोसिन ट्राईफास्फेट एक विशिष्ट यौगिक है जो
सभी जीवों की कोशिका में उर्जा का वाहक एवं संग्राहक है l
37. NADP का पूरा नाम लिखें l
उतर – निकोटिमाइड एनिन डाईयुक्लियोटाइड फास्फेट l
38. श्वसन पदार्थ किसे कहते हैं?
उतर – श्वसन क्रिया में आक्सीकृत या अपघटित होने वाले
पदार्थ को श्वसन पदार्थ कहते हैं l
39 फ्लोएम किसे कहते हैं ?
उतर – फ्लोएम वे जीवित उतक हैं जो पतों से भोजन को पौधों के
विभिन्न भागों तक पहुचाते हैं l
40. छोटी आंत के दो कार्य लिखिए l
उतर – छोटी आंत के दो कार्य हैं –
(i)वासिय पदार्थ
को अवशोषित करना l
(ii) इसके दिवार
की श्लेष्मा ग्रंथियां भोजन को लसलसा बनाती हैं l
41. श्वसन कितने प्रकार का होता है ?
उतर – आक्सीजन की उपस्थिति तथा अनुपस्थिति के आधार पर श्वसन
को दो प्रकार से बांटा गया है –
(i) आक्सी
श्वसन (ii)
अनाक्सी श्वसन l
42. प्रकास-संश्लेषण की दर किस दृश्य प्रकाश में सर्वाधिक
होती है ?
उतर - प्रकास-संश्लेषण की दर लाल प्रकाश में सर्वाधिक होती
है l
43. स्थलीय पौधें मिट्टी से किन पदार्थों को प्राप्त करते
हैं ?
उतर – नाइट्रोजन , फास्फोरस , लोहा , मैग्नीशियम तथा अन्न
पदार्थ l
४४. रुधिर में आक्सीजन का वाहक का नाम लिखें l
उतर – लाल रक्त कोशिकाएं l
45. मनुष्य में वृक्क कौन सा अंग है ? इसके इकाई को क्या
कहते हैं ?
उतर – उत्सर्जी अंग है तथा इसका ईकाई नेफ्रोन हैं l
46. हरे पौधों में भोजन बनाने के प्रक्रम को क्या कहते हैं
?
उतर – प्रकाश-संश्लेषण l
47. जब पौधों की जड़ें गुरुत्वाकर्षण की दिशा में गति करते
हैं , तो उसे क्या कहते हैं ?
उतर – गुरुत्वानुवर्तन गति l
48. हरे पौधों में किस घटक के आभाव में प्रकाश संश्लेषण
संभव नहीं है ?
उतर – मैग्नीशियम या कार्बन-डाईआक्साइड l
49. पौधों की पतियों में स्टोमाटा कहाँ स्थित होता है ?
उतर – पौधों की पतियों में स्टोमेटा पति के निचली सतह पर
स्थित होते हैं l
50. पौधों में जल तथा खनिज-लवणों के संवहन के लिए कौन-सा
उतक उतरदायी होता है ?
उतर – जाइलम उतक जल एवं खनिज-लवणों के संवहन के लिए उतरदायी
होता है l
51. मनुष्य में चीनी के पचान में कौन सा हार्मोन सहायक हैं
?
उतर – इंसुलिन l
52. लार में उपस्थित लाइसोजाईम की क्या भूमिका है ?
उतर – लाइसोजाइम भोजन में उपस्थित हानिकारक जीवाणुओं को
मारता है l
53. 400 फिट उचाई वाले पौधों में जल का परिवहन किस उतक
द्वारा होता है ?
उतर – जाइलम l
54. सूर्य का प्रकाश किस प्रकार के पोषण के लिए आवश्यक है ?
उतर – स्वयंपोषी l
55. हरित लावक के किस भाग में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया
होती है ?
उतर – ग्रेना l
56. क्लोरोफिल कोशिका के किस अंगक में पाया जाता है ?
उतर – पती में l
57. मानव में वहन तंत्र के घटक कौन से हैं ?
उतर – मानव में वहां तंत्र के घटक निम्न हैं –
(i) रुधिर (ii)
ह्रदय (iii) रुधिर वाहिकाएँ (iv) लसिका
58. गुरुत्वानुवर्तन क्या है ?
उतर – गुरुत्व बल के कारण पौधों के अंगों में होने वाली गति
गुरुत्वानुवर्तन गति कहलाती है l
59. उतक से क्या
उतर – कोशिकाओं के ऐसे समूह उत्पति ओर कार्य समान हो उत्पति
कहलातें हैं l
समझते हैं ?
60. पौधों में जल का परिवहन किस ऊतक द्वारा होता है ?
उतर – जाइलम l
61 पौधों में किस उतक द्वारा कार्बनिक अणु स्थानांतरित होते
हैं ?
उतर – फ्लोएम l
62. आक्सीजन की अनुपस्थिति में श्वसन को क्या कहते हैं ?
उतर – अवायविय l
63. कोशिका विभाजन एवं कोशिका दिर्घन द्वारा ताने की वृद्धि
में कौन सहायक होता है ?
उतर – आक्जिन l
64. प्लाज्मा क्या है ?
उतर – प्लाज्मा रंगहीन चिपचिपा पदार्थ है जिसमे अधिक पानी
और प्रोटीन होते हैं l
65. आक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को क्या कहते
हैं ?
उतर – वायवीय श्वसन l
66. रक्तचाप की माप किस उपकरण द्वारा की जाती है ?
उतर – स्फिग्नोमैनोमिटर l
67. उत्सर्जन क्या है ? किन्ही दो अंगों के नाम लिखो l
उत्फ्र – शारीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालना
उत्सर्जन है l (i) वृक्क (ii) त्वचा
68. जैव प्रक्रम क्या है ?
उतर –वे सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण का कार्य
करते हैं , जैव प्रक्रम कहलाते हैं l
69. पाचन किसे कहते हैं ?
उतर – वह क्रिया जिसमें एन्जाइमों की सहायता से जटिल योग्य
पदार्थों को सरल अणुओं में अपघटित किया जाता है , जिससे ये अवशोषित होकर हमारी
कोशिकाओं में प्रवेश कर सकें , पाचन कहलाती हैं l
70. परजीवी किसे कहते हैं ?
उतर – वैसे जिव जो दुसरे जिव के स्थायी या अस्थायी सम्पर्क
में रहकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं , परजीवी कहलाते हैं l
72. वाष्पोत्सर्जन को परिभाषित
करें l
उतर – पौधों में वायवीय भागों में जल का रंध्रों द्वारा
वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं l
73. ‘परपोषी’ किसे कहते हैं ?
उतर – परपोषी जिव दुसरे प्राणी के संपर्क में स्थाई या
अस्थाई रूप से रहकर , उससे अपना भोजन प्राप्त करते हैं , जैसे- केचुआ , जोंक आदि l
74. ‘शाकाहारी किसे कहते हैं ?
उतर – जो जिव मांस मछली नहीं खाते हैं उसे शाकाहारी कहते
हैं l जैसे गाय , बकरी आदि l
75. रक्त के विभिन्न अवयवो के नाम लिखें l
उतर- रक्त के विभिन्न अवयव इस प्रकार हैं –
(i) प्लाज्मा (ii) लाल रक्त कणिकाएँ (iii) श्वेत रक्त
कणिकाएँ (iv) प्लेटलेट्स रक्त के संघटक हैं l
76. हरे पौधों को उत्पादक क्यों कहते हैं ?
उतर – पौधें कार्बन-डाइआक्साइड , जल सूर्य प्रकाश तथा हरित
लावक की सहायता से अपने तथा जिव-जगत के दुसरे जीवों के लिए भोज्य पदार्थोँ का
निर्माण करते हैं , इसलिए इन्हें उत्पादक कहा जाता हैं l
2. नियंत्रण एवं समन्वय
1. मस्तिष्क किस के लिए उतरदायी है ?
उतर – नियंत्रण एवं चेतना
2. हमारे शारीर में ग्राही का क्या काम है ?
उतर – शारीर के बाहरी उधिपनों के प्रति
अनुक्रिया करने में सहायता करते हैं l
3. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करता हैं ?
उतर – यकृत l
4. मधुमेह रोग किस हार्मोन की कमी द्वारा होता
है ?
उतर – इंसुलिन हार्मोन की कमी से मधुमेह का रोग
हो जाता है l
5. मेरुरज्जु आघात में कौन-सी क्रिया संपादित
नहीं होगी ?
उतर –प्रतिवर्ती क्रिया l
6. HIV और AIDS का पूरा नाम क्या है ?
उतर – HIV- Human Immunodeficiency Virus
AIDS- Acquired Immuno Deficiency Syndrom.
7. इंसुलिन की कमी से सामान्यत: कौन सा रोग होता
हैं ?
उतर – मधुमेह l
8. थायराइड ग्रंथि के द्वारा कौन-सा हार्मोन
स्रावित होता है ?
उतर – थायराइड ग्रंथि के द्वारा थायराक्सिन हार्मोन
स्रावित होता है l
9. दो तंत्रिकाओं के मध्य खली स्थान को क्या
कहते हैं ?
उतर- नेपटिक दरार l
10. हम किसी अगरबती के गंध का पता कैसे लगते हैं
?
उतर – अगरबती की गंध का पता नाक में उपस्थित
ध्राण ग्राही द्वारा लगते हैं l
11. एक पादप हार्मोन का उदहारण दीजिए जो वृद्धि
को बढ़ता है ?
उतर – आक्सिन एक पादप हार्मोन है जो पौधों की वृद्धि
को बढाता है l
12. मेरुपज्जू आघात में किन संकेतों के आने में
व्यवधान होगा ?
उतर – मेरुरज्जु आघात में परिवर्ती क्रियाएँ तथा
अनैछ्चित क्रियाओं के लिए आने वाले संकेतों में व्यवधान होगा l
13. मस्तिष्क का कौन सा भाग शारीर की स्थिति तथा
संतुलन का अनुरक्षण करती है ?
उतर - पश्च मस्तिष्क का भाग अनुमास्तिक शारीर की
स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
3.जिव जनन कैसे करते हैं
1. निषेचन किसे कहते हैं ?
उतर – नर युग्मक और मादा युग्मक का संयुग्मन निषेचन कहलाता
है l
2. पुष्प क्या है ?
उतर – पुष्प एक संघनित प्ररोह है l
3. पुष्प में नर तथा मादा युग्मको को क्या कहते हैं ?
उतर – परागकण तथा अंडाणु l
4. अमीबा में स्वशन किसके द्वारा होता है ?
उतर – कोशिका झिल्ली से विशरण क्रिया द्वारा l
5. अन्डोत्सर्ग क्या है ?
उतर – अंडाणु का अंडाशय में छिटकना अन्डोत्सर्ग कहलाता है l
6. लड़कियों में यौनावस्था कब
प्रारंभ होती है ?
उतर – 12-15 वर्ष में l
7. यिस्ट तथा हाइड्रा कैसे अवर्धित होते है ?
उतर – मुकुलन द्वारा l
8. मादा अपने जीवनकाल में कितने अंडे देती है ?
उतर – लगभग 400
9. जन्म नाल का दूसरा नाम क्या है ?
उतर – योनी l
10. भ्रूण अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है ?
उतर – अपरा l
11. फूल का कौन सा भाग फल बनता है ?
उतर – अंडाशय l
12. परगकोस के मध्य में क्या रहता है ?
उतर- परागकण l
13. पायरुवेट का विखंडन कोशिका में होता है ?
उतर- नहीं , माईटोकान्डिया में l
14. मानव नर जननांगों के नाम दें l
उतर – वृषण , शुक्रवाहिनी , शुक्राशय , शिशन , प्रोस्टेट ,
तथा काउपर ग्रंथि आदि l
15. मानव अंडाशय के दो कार्य बताएं l
उतर- (i) अंडाणु की उत्पति तथा (ii) जनन हेतु हार्मोन्स की
उत्पति l
16. स्त्रियों में निषेचन कहाँ होता है ?
उतर – गर्भाशय में l
17. WHO का पूरा नाम क्या है ?
उतर – वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( विश्व स्वस्थ संगठन )
18. मानव की मादा में निषेचन कहाँ होता है ?
उतर – फैलोपियन नलिका
में l
19. निषेचन क्रिया से आप क्या समझते हैं ?
उतर – नर तथा मादा युग्मक का परस्पर संयोग करना निषेचन है l
20. परागकण की परिभाषा दें l
उतर – परागकणों का परागकोष से स्त्रीकेसर के स्टिग्मा (
वर्तिकग्र ) पर पहुँचाना परागण है l
21. उड्हुल पौधों में कौन सा परागण होता है ?
उतर – परपरागण l
22. नर तथा मादा युग्मों के नाम दें l
उतर – शुक्राणु तथा अंडाणु (जंतुओं में ) , परागकण तथा
अंडाणु (पौधों में )
23. टेस्टोस्टेररौन हार्मोन उत्पादन नहीं होने से शुक्राणु
का उत्पादन होगा ?
उतर – टेस्टोस्टेररौन हार्मोन के उत्पादन न होने से
शुक्राणु का उत्पादन नहीं होगा l
24. निषेचन की परिभाषा दें l
उतर – नर युग्मक तथा मादा युग्मग के मिलने की क्रिया को
निषेचन कहते हैं l
25. परपरागण क्या है ?
उतर – एक पुष्प के परागकणों का दुसरे पुष्प के वर्तिकग्र
में स्थानांतरण को परपरागण कहते हैं l
26. लड़कियों में प्रथम माशिक धर्म किस उम्र से होता है ?
उतर – 12-14 वर्ष की उम्र में l
27. एक पौधे का नाम बताइए जिसमें पतियों के द्वारा कायिक
प्रवर्धन होता है ?
उतर- ब्रयोफईलम l
28. यदि कोई महिला कॉपर-T का प्रयोग कर रही है तो क्या यह
यौन-संचारित रोगों से रक्षा करेगा ?
उतर – नहीं , कॉपर-T किसी भी प्रकार के रोगों से रक्षा नहीं
करेगा l
4. आनुवंशिकता एवं जैव विकास
1. आनुवंशिकी का जनक कौन है ?
उतर – ग्रेगर जाँन मेंडल l
2. मनुष्य के कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या क्या है ?
उतर – मनुष्य की कोशिका में गुणसूत्र की संख्या 46 है l
3. पुरुषों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है ?
उतर – ‘XY’ गुणसूत्र l
4. “The origin of Species” पुस्तक किसने लिखी है ?
उतर – चार्ल्स डार्विन l
5. डार्विन अपने समकालीन किसके सिद्धांतों से अनभिज्ञ थें ?
उतर- आंट्रीयन ग्रेगर मेंडल के सिद्धांतों से l
6. जिन का क्या कार्य होता है ?
उतर – अनुवांशिक लक्षणों का निर्धारण , और वहन l
7. पौधों की लम्बाई को कौन निर्धारित करता है ?
उतर – हार्मोन की मात्रा l
8. कौन-सा प्राणी अपना लिंग बदल सकता है ?
उतर – घोंघा l
9. मेंडल ने प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी ?
उतर – एक गिरजाघर से l
10. मानव नर और मादा में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
उतर – 22 जोड़ें l
11. DNA का विस्तृत नाम क्या है ?
उतर – Di-oxyribonuclic Acid.
12. मेंडल के कारकों को अब किस नाम से जाचा जाता है ?
उतर- जीन (genes)
13. गुणसूत्र किस प्रकार विधमान होते हैं ?
उतर- जोड़ों में l
१४. कुछ वायरसों में आनुवंशिकी पदार्थ कौन-सा होता है ?
उतर – RNA
15. रुधिर में आक्सीजन का वाहक का नाम लिखें l
उतर – लाल रक्त कोशिकाएं l
16. अभिलक्षण क्या है ?
उतर – विशेष स्वरूप का विशेष प्रकार्य अभिलक्षण कहलाता है l
17. किसकी कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है ?
उतर – जीवाणु की कोशिका में l
18. जनम प्रक्रम का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम क्या है ?
उतर- संतति के जिओं का समान प्रारूप होना l
19. मनुष्य के किसी एक अवशेषी अंग का नाम लिखें l
उतर- एपेंडिक्स l
20. जीवाश्म किसे कहते हैं ?
उतर – जीवों के चट्टानों में परिरक्षित अवशेष जीवाश्म
कहलाते हैं ?
21. प्रभावी क्या है?
उतर- जीवों में जो विभिन्नता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है
उसे प्रभावी कहते हैं l
22. आनुवंशिकता किसे कहते हैं ?
उतर – प्राणियों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलने वाले पूर्वजों के
लक्षणों और गुणों को आनुवंशिकता कहते हैं l
23. समजात अंग किसे कहते हैं ?
उतर- वे अंग जिनकी उत्पत्ति और मूल रचना समान हो उससे कार्य
भिन्न हों l
24. अनुवांशिक अपवाद का
सिद्धांत क्या है ?
उतर- छोटी समष्टि में दुर्घटनाएँ किसी जिन की आवृति को
प्रभावित कर सकती है जबकि उनका उतरजिविता हेतु कोई लाभ ना हो l
25. मेंडल ने किन पौधों पर अपना प्रयोग किया ?
उतर – मटर के पौधों पर l
26. संतान को अपनी पहली पीढ़ी से जन्म के साथ ही क्या
प्राप्त हो जाता है ?
उतर – आधारिक शारीरिक अभिकल्प और कुछ विभिन्नताएं l
27. मेंडल के प्रयोग एक संकर संकरण से प्राप्त समलक्षणी एवं
समजिनी अनुपात क्या है ?
उतर – 3:1
28. मेंडल ने मटर के पौधों को किस प्रकार उगाया था ?
उतर- स्वपरागण से l
29. बच्चे का लिंग का निर्धारण किसके गुणसूत्र पर निर्भर
करता है ?
उतर – पिता के ‘Y’ गुणसूत्र पर l
30. अलैंगिक जनन प्राप्त करने वाले जीवों में बहुत कम अंतर
क्यों होता है ?
उतर – DNA प्रतिकृति के समय न्यून त्रुटियों के कारण l
5. हमारा पर्यावरण
1. ओजोन का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उतर – O3 .
2. किसी जलीय आहार श्रृंखला का उदहारण लिखिए l
उतर – काई या शैवाल – छोटे जंतु – मछली – बड़ी
मछली l
3. पारितंत्र के अजैव कारकों के उदहारण दीजिए l
उतर – ताप , वर्षा , वायु , मिट्टी , खनिज आदि l
4. कौन-से पदार्थ अपनी क्रिया में विशिष्ट होते
है ?
उतर- एंजाइम l
5. प्लास्टिक पर किन भौतिक प्रक्रमों का प्रभाव
पड़ता है ?
उतर- ऊष्मा और दाब का प्रभाव l
6. मानव निर्मित परितंत्र के दो उदहारण लिखिए l
उतर – बागीच , खेत l
7. अजैव निम्निकरणीय पदार्थों के दो उदहारण
दीजिए l
उतर- प्लास्टिक काँच l
8. जीवमंडल को किस रूप में माना जाता है ?
उतर – जीवमंडल को एक बड़े जैवतंत्र के रूप में
माना जाता है l
9. किन्हीं चर जैव निम्निकरणीय पदार्थों के
उदहारण दीजिए l
उतर – सब्जी-फलों के छिलके , कागज , भूंसा ,
चारा l
10. ओजोन परत की क्षति का मुख्य कारक क्या है ?
उतर – क्लोरोफ्लोरो कार्बन l
11. ओजोन परत के क्षय का कारण लिखें l
उतर – क्लोरोफ्लोरो कार्बन नामक रसायन ओजोन के
साथ अभिक्रिया करके ओजोन परत का अपक्षय करता है l
12. जैव यौगिकीकरण क्या है ?
उतर – जीवाणुओं तथा शौवल द्वारा किये गए
नाइट्रोजन स्थिरीकरण को जैव यौगिकीकरण कहते हैं l
13. जैव समाज का निर्माण कैसे होता हिया ?
उतर – किसी क्षेत्र में जीवों की कुल जनसंख्या
सम्मिलित रूप से जैव सामाज का निर्माण करती है l
14. ‘पर्यावरण’ शब्द से क्या तात्पर्य है ?
उतर- ‘पर्यावरण’ शब्द से तात्पर्य उन सभी दशाओं
या तत्वों से है जो जीवों के जीवन और विकास को प्रत्यक्ष या परोक्ष
रूप से प्रभावित करते हैं l
15. उर्जा का स्थानांतरण किस प्रकार होता है ?
उतर- उर्जा अजैव पर्यावरण के माध्यम से जीवों
में प्रवेश करती है तथा ऊष्मा के रूप में मुक्त होती है l
16. किसी भी आहार श्रृंखला के प्राथम पोशीय स्तर
को क्या कहते हैं ?
उतर- उत्पादक l
17. घास – बकरी – शेर – की श्रृंखला से यदि घास
हटा दें तो क्या होगा ?
उतर- बकरी तथा शेर दोनों की संख्या समाप्त हो
जाएगी l
18. जैव शारीर में आक्सीजन का निर्गम तथा प्रवेश
किस रूप में होता है ?
उतर- CO3
H2O के रूप में l
19. आहार श्रृंखला का निर्माण कौन करता है ?
उतर – विभिन्न जैविक स्तरों पर भाग लेने वाले
जीवों को यह श्रृंखला आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं l
20. खाध श्रृंखला में तृतीय पोषी स्तर शाकाहारी
या मांसाहारी होता है ?
उतर- मांसाहारी जिव तृतीय पोषी स्तर बनाते हैं l
21. पैराबैगनी किरणों का अवशोषण किसके द्वारा
होता है ?
उतर- ओजोन l
22. मानव-निर्मित किसी एक जैव निम्निकरणीय पदार्थ
का नाम लिखें l
उतर- कागज l
23. कोई दो उदहारण दीजिए जो प्रकाश-संश्लेषण की
क्रिया करते हैं ?
उतर- हरे पौधें और नील हरित शैवाल l
24. कौन-से दो सूक्ष्म जिव जैव अवशेषों का
अपमार्जन करते हैं ?
उतर- जीवाणु और कवक l
25. स्वयंपोषी तथा परपोषी जीवों के एक-एक उदहारण
दीजिए l
उतर- स्वयंपोषी- हरा पौधा परपोषी – मानव l
26. शाकाहारी उपभोक्ताओं को किस स्तर पर
उपभोक्ता कहा जाता हैं ?
उतर- शाकाहारी के प्रथम स्तर पर उपभोक्ता कहा
जाता है l
27. एक कीटनाशक रसायन का नाम बताएं जो पर्यावरण
में लम्बे समय तक बने रहते हैं और अजैव निम्निकरणीय होते हैं ?
उतर – डी. डी. टी. एक अजैवनिम्निकरणीय कीटनाशक है
l
28. गंगा नदी पर बने ऊँचे टिहरी बांध से क्या
पर्यावरणीय समस्याएँ हुई हैं ?
उतर- बाँध के लिए वनों की कटाई से अतिवृष्टि या
अनावृष्टि की पर्यावरणीय समस्याएँ उत्पन्न होंगी l
29. उत्पादक किसे कहते हैं ?
उतर- जो प्रकाश संश्लेषण क्रिया से सूर्य के
प्रकाश और क्लोरोफिल की उपस्थिति में अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ
का
निर्माण कर सकते हैं , उन्हें उत्पादक कहते हैं l
30. आप कचरा से निपटते की समस्या कम करने में
क्या योगदान कर सकते हैं ?
उतर- हम पर्यावरण-मित्र तकनीकों का उपयोग करके [
जैसे – Life Cycle Analysis (LCA)], कचरा निपटन कर सकते
हैं
l कचरे का प्रबंध करने के लिए 3R (reduce, reuse, recycle ) नियम का पालन भी किया
जा सकता है l
6. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंध
1. चिपको आन्दोलन कब और कहाँ शुरू हुआ ?
उतर- 1970 ई० में रेनी (गढ़वाल)
2. वर्षा जल का संचयन क्या कहलाता है ?
उतर- जल प्रबंधन l
3. गंगा सफाई योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
उतर- 1985 में l
4. वनों से प्राप्त होने वाले वृक्षों के नाम
बताएं l
उतर- पाइन (छिड) , टिका तथा युकालिप्टस वन से
प्राप्त होते हैं l
5. उर्जा के नवीकरणीय स्रोंतों के उदहारण दें l
उतर- लकड़ी , जल , तथा सौर उर्जा l
6. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता
है ?
उतर- जिव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा
के लिए l
7. वायुमंडल के प्रमुख दो गैसीय घटकों के नाम
बताएँ
उतर- नाइट्रोजन 78% , आक्सीजन 21% l
8. पुन: उपयोग पुन: चक्रण से भी अच्छा तरीका क्यों
है ?
उतर- क्योंकि पुन: चक्रण में कुछ उर्जा व्यय
होती है l
9. वन सम्पदा का प्रबंधन कैसे करना चाहिए ?
उतर- वन सम्पदा का प्रबंधन सभी के हित में और
सर्वव्यापी होना चाहिए l
10. वन सम्पदा का एक उदहारण लिखें l
उतर- इमारती लकड़ी l
11. परिरक्षण क्या है ?
उतर – प्रकृति को ऐसे ही बनाये रखना जैसी वह
प्रारंभ में थी l
12. पदुषित जल से कौन-से रोग हो सकते हैं ?
उतर- टाईफाईड , दस्त , हैजा , हिपेटाईटिस आदि l
13. जैव संरक्षित क्षेत्र क्या है ?
उतर- इन क्षेत्रों में वन्य जिव संरक्षित रहते
हैं l
14. CFC का पूरा नाम बताएं l
उतर- क्लोरो फ्लोरो कार्बन l
15. जैव विविधता के लिए उत्तरदाई जीवों के नाम
बताएं l
उतर – जीवाणु , कवक , फर्न , पुष्पी , पादप ,
निमेटोडस , कीट , पक्षी , सरीसृप l
16. संरक्षक कौन हैं ?
उतर- वे लोग जो संसाधनों का संरक्षण करते हैं ,
संरक्षक कहलाते हैं l
17. उधोग वनों को किसका स्त्रोत मानते हैं ?
उतर- कच्चे मॉल का l
18. वन संरक्षण का एक प्रमुख उपाय बताइए l
उतर- वृक्षारोपण या एसी व्यवस्था जिसमें आर्थिक
विकास एवं पारिस्थितिक संरक्षण दोनों साथ-साथ चले l
19. सौर उर्जा हमें किस प्रकार मिलती है ?
उतर- सौर उर्जा हमें सौर किरणों से रूप में सीधे
सूर्य से मिलती है एवं पेड़-पौधों के द्वारा हम उसे ग्रहण करते है ?
20. कोलीफार्म क्या है ?
उतर- कोलीफार्म , जीवाणु का एक वर्ग है जो मानव
की आंत में पाया जाता है l
21. शहरी वानिकी क्या है ?
उतर- शहरी क्षेत्रों में व्यर्थ भूमि पर सजावटी
तथा फलोत्पादक वृक्षों का उगाना शहरी वानिकी कहलाता है l
22. कृषि वानिकी को परिभाषित करें l
उतर- भूमि के एक ही भाग को खेती तथा वानिकी के
रूप में प्रयोग किया जाता है जिसे कृषि वानिकी कहते हैं l
23. खुदाई से किस प्रकार प्रदुषण बढ़ता है ?
उतर- खुदाई से भी प्रदुषण होता है क्यों की धातु
के निष्कर्षण के साथ-साथ बड़ी मात्रा में धातुमल भी निकलता है l
24. जल का हमारे शारीर में क्या महत्व है ?
उतर- यह हमारे शारीर की सभी रासायनिक प्रक्रियाओं
में भाग लेता है तथा शारीर के तापमान का नियमन करता है l
25. जल प्रदुषण के बिंदु स्त्रोत क्या हैं ?
उतर- जल प्रदुषण के बिंदु स्त्रोंत हैं – शक्ति
संयंत्र , कोयला खानें तथा फक्ट्री अथवा कारखाने जो जल स्रोत के समीप स्थित होते
हैं l
26. वायु प्रदुषण की परिभाषा दीजिए l
उतर- किसी भी ब्रहा पदार्थ या गैस की पर्यावरण
में उपस्थित जो मनुष्य वनाश्पति , जंतुओं या भवनों पर हानिकारक प्रभाव डालती है ,
वायु प्रदुषण कहलाती है l
27. हमें वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण क्यों
करना चाहिए ?
उतर- वन एवं वन्य जिव पर्यावरण और परितंत्र को बनाये
रखते हैं l
28. परितंत्र किसे कहते हैं ?
उतर- किसी निशिचित क्षेत्र में उपस्थित जैव
समुदाय तथा जैविक कारकों के मध्य जीवनयापन को चिरकाल तक बनाये रखने के लिए जो अंतर्संबंध
होते हैं , उसे पाररितंत्र कहते हैं l
29. रेडीओधर्मिता किसे कहते हैं ?
उतर- एसी परिघटना है जिसमें कुछ तत्वों के
परमाणु नाभिकों के विघटन के परिणामस्वरूप इलेक्ट्रोन (बीटा कण ) तथा गामा किरणों
का स्वत: उत्सर्जन होता है l
Next part Coming soon.... Long Question Answer: Click Here
Next part Coming soon.... Long Question Answer: Click Here
1 Comments
Machali me kitane kostk hote h v mandak m kitane hote h
ReplyDelete